रीवा: देवतालाब में बनेगा विश्राम गृह, विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
Rewa MP News: रीवा के देवतालाब में बनाए जाने वाले विश्राम गृह का विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने आज भूमिपूजन किया।
Rewa MP News: रीवा के देवतालाब में बनाए जाने वाले विश्राम गृह का विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने आज भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब में विश्रामगृह के बन जाने से अतिथियों व अधिकारियों को सुविधा होगी।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि आगामी अप्रैल माह तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि देवतालाब पहले विकास से कोसों दूर था।
उन्होंने कहा कि देवतालाब विकास के पथ पर अग्रसर है। देवतालाब क्षेत्र में विकास एवं जनोन्मुखी कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं। देवतालाब में कालेज की स्थापना के साथ ही भवन का निर्माण कराया गया तथा विधानसभा क्षेत्र में तीन सीएम राइज स्कूलों की स्थापना भी हो गई है। गौतम ने कहा कि क्षेत्र के विकास व जनता की सुविधा के लिए वह हमेशा संकल्पित रहेंगे और देवतालाब को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम एपी द्विवेदी, मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सीएम त्रिपाठी, तहसीलदार मार्को सहित, शिवपूजन शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, मन्नू गुप्ता, पुष्पेन्द्र गौतम एवं बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।