Rewa Railway Station: वर्ल्ड क्लास बनेगा रीवा का रेलवे स्टेशन, पहली तस्वीर हुई वायरल
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में इन दिनों चौतरफा विकास देखा जा रहा है. जिसे पूरा करने में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला निरंतर प्रयास कर रहे है.;
बताते चले की केंद्र सरकार की इस योजना में रीवा रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट के लिए 18 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है। रीवा के वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनाने के लिए स्ट्रेक्टर तैयार कर लिया गया है.
रीवा सहित इन 34 रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास
प्रदेश में रीवा समेत बैतूल, खजुराहो, इटारसी, आमला, देवास, गाडरवारा, गुना, दमोह, जुन्नारदेव, सिहोरा रोड, घोड़ाडोंगरी, विक्रगढ़, आलोट, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, मुलताई, सागर, पांढुर्ना, डबरा, मुड़वारा, शामगढ़, श्रीधाम, मैहर, गंजबासौदा, ब्यावरा, शिवपुरी, करेली, रुठियाई, बानापुरा, संत हिरदाराम नगर, नेपानगर, कटनी रेलवे स्टेशन शामिल है।
यह होगी सुविधाएं
इस योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया और आगमन/प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जाएगा। जिनमें स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नियोजित सुविधाओं में अवांछित संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुचारू पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचारी क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण के अनुकूल भवन आदि शामिल हैं।
स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों में होंगे
• स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करना।
शहर के दोनों किनारों का एकीकरण।
स्टेशन भवनों में सुधार/पुनर्विकास।
• अच्छी तरह से डिजाइन की गई आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान।
• अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया यातायात परिसंचरण और अंतर-मॉडल एकीकरण।
• यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए समान और अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए संकेत।
• मास्टर प्लान में उपयुक्त संपत्ति विकास का प्रावधान।
• भूनिर्माण, स्थानीय कला और संस्कृति।