रीवा में होटल बुकिंग के नाम पर 1.22 लाख की ऑनलाइन ठगी, गूगल से नंबर निकाल साधा संपर्क; क्रेडिट कार्ड से उड़ाए पैसे
मध्य प्रदेश के रीवा में ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नेहरू नगर निवासी बसंत नारायण सिन्हा ने विशाखापट्टम के होटल के लिए गूगल से मिले नंबर पर संपर्क किया और एडवांस देने के बाद साइबर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से भी पैसे निकाल लिए। कुल 1.22 लाख रुपये की ठगी हुई है।;

ऑनलाइन होटल बुकिंग पड़ी भारी: रीवा शहर के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले बसंत नारायण सिन्हा ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। विशाखापट्टम की यात्रा के लिए होटल बुक करने के प्रयास में उन्हें 1.22 लाख रुपये से अधिक की चपत लग गई। ठगों ने न केवल एडवांस बुकिंग के नाम पर पैसे लिए, बल्कि उनके क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर बड़ी रकम भी निकाल ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत समान थाने में दर्ज कराई है।
गूगल सर्च से मिला ठग का नंबर
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, बसंत नारायण सिन्हा अपनी विशाखापट्टम यात्रा के लिए वहां के प्रतिष्ठित होटल नोवोटेल में कमरा बुक करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट सर्च इंजन गूगल पर होटल का संपर्क नंबर तलाशा। गूगल सर्च में मिले एक नंबर पर जब उन्होंने फोन किया, तो दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को होटल प्रतिनिधि बताया और कमरे खाली होने की जानकारी दी।
एडवांस पेमेंट और क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी
होटल प्रतिनिधि बनकर बात कर रहे ठग ने बुकिंग कन्फर्म करने के लिए बसंत नारायण सिन्हा से एडवांस भुगतान करने को कहा। पीड़ित ने उसके बताए अनुसार फोन पे (PhonePe) के माध्यम से 21 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि एडवांस पेमेंट के बाद ठग ने किसी तरह उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली और उसका दुरुपयोग करते हुए दो अनधिकृत ट्रांजैक्शन किए। पहला ट्रांजैक्शन 21,055 रुपये का फ्लिपकार्ट पेमेंट के नाम पर और दूसरा 80,098 रुपये का फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर किया गया। इस तरह एडवांस राशि मिलाकर ठग ने पीड़ित के खाते/कार्ड से कुल 1,22,153 रुपये निकाल लिए।
संपर्क करने पर नंबर बंद, पुलिस में शिकायत
जब बसंत नारायण सिन्हा ने क्रेडिट कार्ड से हुए भुगतान के बारे में जानकारी लेने के लिए कथित होटल प्रतिनिधि से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने फोन काट दिया। इसके बाद से ही आरोपी का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। कई बार प्रयास करने के बाद भी संपर्क न हो पाने और अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास होने पर बसंत नारायण सिन्हा ने रीवा के समान पुलिस थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।