रीवा: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालना पड़ा मंहगा, दो युवक गए जेल
आरोपी अपने फेसबुक एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट कर रहे थे। आरोपियों की पोस्ट साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने जैसी थी।;
रीवा: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवकों को पुलिस द्वारा न्यायालय (Court) में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए, 298, 505 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनो ही मामले अलग-अलग हैं। आरोपी अपने फेसबुक एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट कर रहे थे। आरोपियों की पोस्ट साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने जैसी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पोस्ट डालने में शामिल दोनो आरोपियों को पकड़ लिया।
की जाएगी कार्रवाई
बताया गया है कि गत दिवस जिला कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा निर्देश दिया गया है जिसमें सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा एसपी नवनीत भसीन द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।