रीवा: TI बनकर सरपंच से ठग लिए 10000 रूपए, जानिए पूरा मामला...
सायबर फ्रॉड करने वाले बदमाश अब बड़े अधिकारी बनकर अब जनप्रतिनिधियों को भी अपना शिकार बनाने लगे है।;
रीवा। सायबर फ्रॉड करने वाले बदमाश अब बड़े अधिकारी बनकर अब जनप्रतिनिधियों को भी अपना शिकार बनाने लगे है। ऐसा ही एक मामला रमपुरवा गांव के सरपंच का सामने आया है। जिसमे बदमाशों ने गढ़ टीआई बन्नुकर सरपंच वंश गोपाल पटेल से फोन कर पच्चीस हजार रुपए की मांग की।
थाना प्रभारी समझकर सरपंच ने अपने बेटे के खाते से दस हजार रुपए ट्रांर्सफर करवा दिए। लेकिन रुपए ट्रार्सफर करते ही बेटे को पता लगा कि जिस खाते में राशि ट्रांसफर की है, वह स्वाता टीआई का नहीं है। इसके बाद यह बात उसने अपने पिता को बताई। पीड़ित सरंपच इसके बाद गढ़ थाना पहुंचा और पूरी जानकारी पुलिस को दी।
जिसके गढ़ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीश ने बताया कि उक्त आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली है, तलाश की जा रही है, जल्द ही पुलिस टीम आरोपी को पकड़कर पूरी घटना का खुलासा करेगी।