नशे के खिलाफ रीवा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, पिछले 24 घंटो में 1500 शीशी कफ सिरप जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

Rewa MP: रीवा जिले की हनुमना पुलिस ने बीते 24 घंटे के अंतराल में कुल 14 सौ शीशी कफ सिरप जब्त की है।;

Update: 2022-11-19 06:56 GMT

रीवा- जिले की हनुमना पुलिस ने बीते 24 घंटे के अंतराल में कुल 14 सौ शीशी कफ सिरप जब्त की है। पुलिस ने दो दिन के अंतराल में कफ सिरप की बिक्री करने वाले 7 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 2 लाख 70 हजार कीमत की कफ सिरप जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया।

हनुमना पुलिस ने बताया कि बीते दिवस मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी से कफ सिरप की खेप रीवा लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हाइवे में घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की। इसी कड़ी में पुलिस ने यूपी से ब्रेजा कार में आ रही कार की जब तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से 90 हजार की कीमत की 14 सौ शीशी कफ सिरप मिली। कार जब्त करने के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ कर थाने ले गई।

ये हैं आरोपी

कार सवार युवक शिवम पाण्डेय पुत्र महेन्द्र पाण्डेय 27 वर्ष निवासी औराई थना औराई जिला भदोही और धीरज मिश्रा पुत्र शिव मिश्रा 24 वर्ष निवासी कययर मऊ थाना औराई भदोही से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। आरोपियों ने खटखरी निवासी आकाश गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता 22 वर्ष के यहां कफ सिरप पहुंचाने की बात पुलिस को बताई। इस प्रकार पुलिस ने तीसरे आरोपी आकाश के मकान में दबिश देकर उसे भी धर दबोचा।

मिर्जापुर से मंगाई थी कफ सिरप

हनुमना पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी मिर्जापुर से कफ सिरप की खेप लेकर रीवा आ रहे थे। गत दिवस एक दिन पूर्व पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जो 8 सौ शीशी कफ सिरप जब्त की वह भी यूपी के मिर्जापुर से ही मंगाई गई थी। अगर यह कहा जाय कि मिर्जापुर नशे का हब बना हुआ है तो अतिशयोक्ति न होगा।

वर्जन

बीते 24 घंटे में पुलिस ने सात आरोपियों के पास से डेढ़ हजार कफ सिरप जब्त की है। मामले में फरार अन्य तस्करों की तलाश पुलिस कर रही है।

शैल यादव, थाना प्रभारी हनुमना

Tags:    

Similar News