रीवा: पुलिस ने जब्त की दो पेटी शराब, आरोपी गिरफ्तार

MP Rewa News: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सफारी वाहन में रखी अवैध शराब जब्त की है।;

Update: 2022-06-28 08:31 GMT

MP Rewa News: शहर के सिरमौर चौराहे के समीप बीते दिवस यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सफारी वाहन में रखी अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 15 हजार बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में गढ़ निवासी संदीप सिंह को आरोपी बनाया है। युवक के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

अमहिया पुलिस ने बताया कि बीती रात यातायात पुलिस द्वारा सिरमौर चौराहे में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दरमियान वाहन में लगे काली फिल्म को रोक कर पुलिस ने उसे रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से दो पेटी शराब मिली।

अमहिया पुलिस ने की कार्रवाई

यातायात पुलिस द्वारा वाहन में शराब होने की सूचना अमहिया पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची अमहिया पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले गई। जांच में पुलिस को पता चला कि शराब की खेप रीवा से गंगेव की तरफ ले जाई जा रही थी। शराब किस लिए और क्यों ले जाई जा रही थी पुलिस द्वारा इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

वर्जन

पुलिस ने दो पेटी अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 15 हजार है, पुलिस ने इस मामले में एक युवक को आरोपी बनाया है।

शिवा अग्रवाल थाना प्रभारी अमहिया

Tags:    

Similar News