सीएम यादव को ठेंगा दिखाते रीवा की पुलिस, ठेला व्यापारी के साथ पुलिस ने की बेरहमी से मारपीट, घटना के बाद भी नहीं हुआ पुलिसकर्मी पर एक्शन

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के पुलिस कर्मी को बिल्कुल भी सीएम मोहन यादव का खौफ नहीं है.;

Update: 2024-02-19 08:58 GMT

रीवा (Rewa News): मध्यप्रदेश के रीवा जिले के पुलिस कर्मी को बिल्कुल भी सीएम मोहन यादव का खौफ नहीं है. दरअसल ठेला व्यापारी पर रविवार को खाकी का कहर देखने को मिला। घटना सिरमौर चौराहा के पास की है। फल बिक्री कर रहे ठेला व्यापारी को दोष सिर्फ इतना था कि वह पुलिस से बहस कर बैठा और यही बात पुलिस को नागवार गुजरी जिसके बाद उसकी जमकर खातिरदारी की गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर चौराहा में रविवार को यातायात पुलिस सड़क पर ठेला लगाकर फल सहित सामग्री बेच रहे ठेला व्यापारियों को हटा रही थी, इसी दौरान सड़क किनारे ठेला में फल बेच रहे व्यापारी त्रिवेणी जायसवाल के पास ट्रैफिक पुलिस पहुंची और कहां कि यहां से ठेला हटा ले।

इस पर ठेला व्यापारी ने कहा कि सभी को हटा दे तो वह भी यहां से हट जाएगा। इसी बात पर पुलिस कर्मियों ने अपना आपा खो दिया और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इसके बाद पीड़ित व्यापारी को सिविल लाइन थाना लाया गया। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसके साथ पहले गाली-गलौज की गई इससे वह गाली देने से मना किया था.

जिसके कारण उसके साथ मारपीट कर थाना लाया गया। अमहिया थाना में भी उसके साथ मारपीट की गई है। पीड़ित व्यापारी के भाई ने बताया कि गरीब तबके के ठेला और फुटपाथ व्यापारियों पर पुलिस और नगर निगम प्रशासन आए दिन कार्रवाई कर रहा है, वहीं बड़े दुकानदार जो सैकड़ों पर कब्जा किए हुए हैं, उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत इनकी नहीं हो रही। बहरहाल फुटपाथ ठेला व्यवसाई के साथ पुलिस की मारपीट देख आम लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

Tags:    

Similar News