रीवा: किशोरी की अपहरण और दुष्कृत्य के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
सेमरिया पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कृत्य के आरोपी को पकड़ लिया है।;
रीवा: सेमरिया पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कृत्य के आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र रमाकांत तिवारी निवासी देवरी थाना अमगवां थाना मझौली जबलपुर को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 363, 376, पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।
2019 में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने बताया कि 2019 में किशोरी के गुमशुदगी की शिकायत परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में गत दिवस पुलिस को मुखबिर से आरोपी के संबंध में सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस किशोरी को दस्तयाब कर थाने ले आई। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप
पुलिस ने बताया कि किशोरी ने अपने बयान में आरोपी द्वारा उसे जर्बजस्ती बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। किशोरी के अनुसार आरोपी ने उसकी मर्जी के बिना शादी भी कर ली।
5 हजार का ईनाम
बताया गया है कि किशोरी की दस्तयाबी पर पुलिस द्वारा 5 हजार का ईनाम भी घोषित था। पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा ईनाम घोषित किया गया था।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
सेमरिया थाना प्रभारी अभिषेक खरे ने बताया कि किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।