सीधी जिले से लाई जा रही शराब को रीवा पुलिस ने पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

कार में लोड शराब को कोतवाली रीवा पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई की है।;

Update: 2021-09-16 17:32 GMT

तस्कर गिरफ्तार 

रीवा (Rewa) शहर के सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर बिछिया के समीप दबिश दी और कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो पुलिस के हाथ शराब लग गई। पुलिस ने कार सहित शराब को जब्त कर लिया है तथा अवैध शराब के आरोप में गंगोत्री कालोनी निवासी मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सीधी जिले से लाई गई थी शराब

इंडिगों कार में भरी हुई शराब मामले में पकड़ा गया आरोपी मनीष ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब सीधी के चुरहट निवासी अनीष सिंह के द्वारा सप्लाई की गई थी। वह शराब को अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करना चाहता था। ज्ञात हो कि अवैध शराब सहित मादक प्रदार्थो की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी अवैध शराब की सप्लाई लगातार जारी है।

Tags:    

Similar News