गोरखपुर में युवक की हत्या के आरोपियों को रीवा पुलिस ने पकड़ा, जानिए कैसे बना जुआं हत्या का कारण
MP Rewa News: पिछले दिनों आरोपियों ने अकील खान पर हमला किया था, जिससे की घायल की इलाज के दौरान दूसरे दिन मृत्यु हो गई थी।
MP Rewa News: जबलपुर में युवक की हत्या करने के बाद से फरारी काट रहे तीन आरोपियों को रीवा पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों को जबलपुर की गोरखपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि विगत दिवस आरोपियों ने गोरखपुर थाना क्षेत्र में अकील खान 38 वर्ष के सिर पर शराब की बोतल से हमला कर दिया था। इस घटना में घायल अकील की दूसरे दिन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी कड़ी में जबलपुर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रीवा जिले के उंचेहरा गांव में छिपे हुए हैं। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक कौशल किशोर समाधिया, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय, आरक्षक दिनेश गुर्जर, रत्नेश यादव की टीम रीवा के लिए रवाना की गई। रीवा पुलिस ने आरोपियों को उनकी लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर धर दबोचा। रीवा पुलिस द्वारा आरोपियों को गोरखपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
जुआं बना हत्या का कारण
आरोपियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना दिनांक को वह जुआं खेल रहे थे। अखिलेश उर्फ गुल्ली जुएं में रूपए जीत गया। अकील जीते हुए रूपए मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद होने लगा। अखिलेश से बियर की बोतल अकील के सिर पर मार दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि मृतक के विरूद्ध मारपीट और जुआं एक्ट के दो प्रकरण पूर्व से ही थाने में दर्ज हैं।
ये हैं आरोपी
अकील की हत्या करने में शामिल जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उसमें अनिल अहिरवार पुत्र संजय अहिरवार 22 वर्ष पीपल मोहल्ला, अखिलेश उर्फ गुल्ली पुत्र गिरिजा प्रसाद सेन 25 वर्ष ग्वारीघाट, सौरभ जाटव पुत्र राजेश जाटव 22 वर्ष निवासी ईसाई मोहल्ला शामिल है। गौरतलब है कि कि आरोपी अखिलेश रीवा के उंचेहरा का रहने वाला है। घटना के बाद अपने साथियों के साथ वह अपने घर में छिपा हुआ था।