Rewa News: ट्रांसफार्मर फटा दो बिजली कर्मचारी झुलसे, प्राथमिक उपचार के बाद SGMH रेफर
रीवा जिले में ट्रांसफार्मर फटने से दो बिजली कर्मचारी झुलस गए। उन्हें संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
रीवा। आये दिन हो रहे बिजली विभाग में कार्य के दौरान हादसे हो हरे रहे हैं। कर्मचारी आपनी जान गवां रहे हैं। शनिवार को बिजली सुधार के दौरान ट्रांसफार्मर फट गया और उसकी चपेट में आ जाने से दो बिजली कर्मचारी झुलस गये। झुलसे कर्मचारी आउट सोर्स अंतर्गत बताए जा रहे हैं। वहीं बीते दिनों भी इसी तरह बिजली की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई थी।
बिजली सुधारने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी बादल कोल और रोहित रमण सिंह पटेल बिजली सुधार का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर फट गया। जिसकी चपेट में आ जाने से दोनो झुलस गये।
प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर
बताया जाता है कि हादसे के बाद दोनों कर्मचारियों के इलाज के लिए मऊगंज अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनो को प्रथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बेपरवारह हुआ विभाग
दो बिजली कर्मचारियो के झुलस जाने की जाने की जानकारी के बाद बिजली विभाग का कोई अधिकारी इन घायलों की सुध लेना उचित नही समझा। वहीं आउट सोर्स कम्पनी के ठेकेदार लापता है।
आये दिन हो रहे हादसे के बाद भी उसके कारणों के बारे में पता लगाने और उसे दूर करने के बजाय विभाग अपनी चाल में मस्त है।