Rewa News : राजश्री खरीदना पड़ा युवक को महंगा, पहले कार फिर 108 एम्बुलेंस ने कुचला, मौत से परिजनो में आक्रोश
रीवा के बाईपास इटौरा में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।;
रीवा के बाईपास इटौरा में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।
रीवा (Rewa News) : शहर के विश्वविद्यालय थाना के इंटौरा बाईपास में हुये भीषण सड़क हादसे में ग्राम टिकुरी निवासी शुभेन्द्र रावत की गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन ईलाज के लिये उसे अस्पताल लेकर पहुचे, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पहले कार फिर एम्बुलेंस ने कुचला
मृतक के भाई ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि बाईपास पर उसके भाई को पहले कार ने टक्कर मारी और फिर 108 एम्बुलेंस ने उसे कुचल दिया। जिसे उसकी मौत हो गई।
उन्होने बताया कि बाईपास पर वह सड़क के दूसरी तरफ दुकान में राज श्री गुटखा की खरीदी करके सड़क के किनारे खड़ा था। इसी बीच 108 एम्बुलेंस वाहन चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया।
कार्रवाई की कर रहे थें मांग
दुर्घटना से हुई मौत के बाद मृतक के परिजन अस्पताल में आक्रोषित रहे। उनकी मांग है कि दुर्घटना के दोषी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाय। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और मामले में कार्रवाई कर रही है।