Rewa News : SGMH ने तैयार किये ऑक्सीजन युक्त 1 हजार बेड, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने तैयारी

रीवा (Rewa News) : कोरोना से मरीजों को बचाने के लिये रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज ने तैयारी कर ली है। यहां के संजय गांधी तथा गांधी मेमोरियल एवं सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल में एक हजार ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार कर लिये गये है।

Update: 2021-07-27 17:47 GMT

रीवा (Rewa News) : कोरोना से मरीजों को बचाने के लिये रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज ने तैयारी कर ली है। यहां के संजय गांधी तथा गांधी मेमोरियल एवं सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल में एक हजार ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार कर लिये गये है। जिसमें मरीजों को समय पर ईलाज मिल सकेगा। अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि तीनों अस्पताल में 500 बेड ऑक्सीजन युक्त थें जिसे बढ़ाकर 1000 किया गया है।

ऑक्सीजन की भी बनाई गई है व्यवस्था

सीएमओ ने बताया कि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसे देखते हुये पूर्व से ही तैयारी की जा रही है। अभी प्रर्याप्त ऑक्सीजन अस्पताल के पास उपलब्ध है।

ज्ञात हो कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के तीसरी लहर का अंदेशा जताया है। तो वही एमपी सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी करने के साथ ही ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार करने के लिये निर्देश जारी किये है। रीवा मेडिकल कालेज के अस्पताल में निर्देशों के तहत तैयारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News