Rewa News : बिजली कार्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों ने कराया सामूहिक मुंडन, आत्मदाह की दी धमकी

रीवा के आउटसोर्स कर्मचारियों ने धरना देकर सामूहिक मुंडन करवाया है।

Update: 2021-09-13 09:07 GMT

बिजली कार्यालय

रीवा (Rewa News) : सोमवार को बिजली कार्यालय पहुचे आउटसोर्स कर्मचारी कम्पनी (Outsource Employee Company) के कार्यो को लेकर बेहद आक्रोशित रहे और वे कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुये सामूहिक मुडंन करवाया है।

वेतन की कर रहे है मांग

आंदोलन प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि कम्पनी उन्हे वेतन नही दे रही है। जब भी वेतन की बारी आती है तो उन्हे हड़ताल करना पड़ता है। कर्मचारियों ने बताया कि उनका कई महीनों से वेतन नही मिल पा रहा है। जिसके चलते वे अब आरपार की लड़ाई का मन बना लिये है।

कर्मचारियों ने बताया कि एक तो वेतन बहुत कम दी जा रही है। उस पर भी समय पर वेतन नही दी जाती है, जबकि वे 24 घंटे कंपनी के लिये काम कर रहे है। उन्होने बिजली अधिकारियों से मांग की है कि विभाग इस पर पहल करे और उनका वेतन भुगतान कराये जाने की व्यावस्था बनाये।

करेगे आत्मदाह

हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन भुगतान सही तरीके से नही किया जाता है तो वे कार्यालय परिसर में ही आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जायेगे।

Tags:    

Similar News