रीवा में भीषण सड़क हादसा: सीट बेल्ट ने बचाई 4 युवकों की जान, उत्तरप्रदेश से रीवा घूमने आए थे

रीवा में एक कार और ट्रक की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन सीट बेल्ट लगाए होने के कारण चारों युवक सुरक्षित बच गए।;

Update: 2024-11-17 14:35 GMT

रीवा के सोहागी घाटी में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, गनीमत रही कि कार में सवार चारों युवक सीट बेल्ट लगाए हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई।

उत्तर प्रदेश से आए थे घूमने

कार में सवार चारों युवक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और लखनऊ के रहने वाले थे और रीवा घूमने आए थे। रीवा में दिन भर घूमने के बाद वे रात में वापस प्रयागराज जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

सीट बेल्ट ने बचाई जान

पुलिस के मुताबिक, कार में सवार सभी युवकों ने सीट बेल्ट लगा रखा था, जिससे टक्कर के समय एयरबैग खुल गए और उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं। घायलों के नाम विशाल मिश्रा, विष्णुकांत शर्मा, कृष्णा सनवाल और प्रशांत तिवारी हैं।

ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज त्योंथर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

Tags:    

Similar News