रीवा समाचार: शराब के नशे में धुत शिक्षक कक्षा में सोता मिला, बच्चों ने खोली पोल
रीवा के एक स्कूल में शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर कक्षा में सोता हुआ पाया गया। बच्चों ने बताया कि शिक्षक रोजाना शराब पीकर स्कूल आता है और कभी पढ़ाता नहीं है।;
मध्यप्रदेश के रीवा में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक पाठशाला पोखरी टोला से एक शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया है। यह मामला शनिवार का है, लेकिन वीडियो रविवार को सामने आया। छात्रों और अभिभावकों की शिकायत के बाद विद्यालय के संकुल प्रभारी ने एक जांच टीम भेजी, जिसने सहायक शिक्षक को कक्षा में कुर्सी पर सोते हुए पाया। शिक्षक इतनी नशे की हालत में थे कि उन्हें जगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
विद्यालय के बच्चों ने बताया कि यह शिक्षक रोजाना शराब के नशे में स्कूल आते हैं। वे या तो कक्षा में सोते रहते हैं या फिर बाइक लेकर घूमने निकल जाते हैं। प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षक से बात करने की कोशिश की लेकिन शराब की दुर्गंध से उनके पास खड़े रहना भी मुश्किल हो गया। इसके बाद प्राचार्य ने शिक्षक के खिलाफ जांच रिपोर्ट तैयार की और कार्रवाई के लिए इसे जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के पास भेज दिया है।
महिला शिक्षक ने दी शिकायत, स्कूल में मची अफरा-तफरी
स्कूल की ही एक महिला शिक्षक, कृष्णा दुबे ने संकुल प्राचार्य को फोन पर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षक रमाकांत वर्मा शराब पीकर आते हैं और विद्यालय में उत्पात मचाते हैं, जिससे बच्चों का स्कूल आना प्रभावित हो रहा है। जब जांच टीम स्कूल पहुंची, तो उन्होंने रमाकांत वर्मा को नशे की हालत में पाया। जांच टीम के सदस्यों ने कई बार आवाज देकर उन्हें जगाने की कोशिश की, जिसके बाद वे जागे।
बच्चों से बात करने पर पता चला कि शिक्षक शायद ही कभी पढ़ाई करवाते हैं और अक्सर नशे में रहते हैं। महिला शिक्षक ने बताया कि उस दिन कक्षा में 45 बच्चे उपस्थित थे, लेकिन शिक्षक के व्यवहार के कारण 10 बच्चे बीच में ही स्कूल छोड़कर चले गए।
रसोइया की गवाही, रोजाना नशे में होने का आरोप
स्कूल की रसोइया, मुन्नी कोल ने बताया कि ऐसा कोई दिन नहीं होता जब उक्त शिक्षक शराब पीकर स्कूल ना आए। उन्होंने बताया कि यह व्यवहार सालों से चला आ रहा है, और उनकी अभद्रता के कारण अन्य कर्मचारियों को भी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं।
डीईओ ने कहा, प्रतिवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता ने बताया कि प्राचार्य द्वारा प्रतिवेदन प्राप्त होते ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, और यह मामला बेहद गंभीर है।