रीवा कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, 5 SDM का वेतन रोका
रीवा में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने TL बैठक में अधिकारियों के कामकाज पर नाराजगी जताई और 5 SDM का वेतन रोक दिया।;
मध्य प्रदेश के रीवा में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समय-सीमा (TL) बैठक में अधिकारियों के कामकाज पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों को गैर जिम्मेदाराना रवैया और संतोषजनक जवाब न देने के लिए फटकार लगाई। कलेक्टर ने त्योंथर, मनगवां, सिरमौर, सेमरिया और जवा के SDM का वेतन आहरण भी रोक दिया है।
शिकायतों के निराकरण में लापरवाही
बैठक में समाधान ऑनलाइन, CM हेल्पलाइन, जनसुनवाई आदि में आई शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पाया कि अधिकारी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरत रहे हैं और समय सीमा में उन्हें हल नहीं कर रहे हैं। राजस्व से संबंधित शिकायतों में विशेष रूप से लापरवाही देखी गई।
SDM का वेतन रोका गया
कलेक्टर ने 5 SDM का वेतन रोकते हुए कहा कि जब तक वे संतोषजनक काम नहीं करेंगे और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करेंगे, तब तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और उसे समय सीमा में हल कर पोर्टल पर दर्ज कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी विभाग C या D श्रेणी में न रहे। CM मॉनिटरिंग और CM निवास की शिकायतों को भी जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए।
सोलर एनर्जी पैनल की जानकारी मांगी
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से सोलर एनर्जी पैनल लगाने की जानकारी भी मांगी और आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।