रीवा: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नहीं आ रही दवाईयां, मरीजों के ईलाज में आ रही दिक्कत

मध्य प्रदेश के रीवा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में दवाईयां न आने से मरीज परेशान हैं।

Update: 2022-02-08 08:05 GMT

Rewa MP News: रीवा जिले के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में भर्ती मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर के मरीजों को दवाईयां नहीं मिल पा रही है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन की माने तो जो दवाईयां अस्पताल नहीं आ रही है उसके विकल्प के तौर पर अन्य दवाईयां मौजूद है। जिससे मरीजों को परेशानी नहीं हो रही।

कब से नहीं आ रहीं दवाइयां 

अस्पताल प्रबंधन सूत्रों की माने तो पिछले दो माह से अस्पताल में दवाईयां नहीं आ रही है। बताया गया है कि संबंधित दवाईयां भोपाल के कार्पोरेशन के माध्यम से आती हैं। कई बार रेट कान्ट्रेक्ट समाप्त होने और नया कान्ट्रेक्ट न बन पाने के कारण भी अस्पताल में दवाईयां नहीं आ पाती। इसके अलावा सप्लायर के पास भी दवाईयां न आ पाने के कारण समय पर दवाईयां अस्पताल नहीं आती। फिलहाल कारण चाहे जो भी हो दवाईया न आने के कारण अस्पताल में मरीजों की स्थिति क्या होती होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

इन दवाइयों की नहीं हो रही सप्लाई

अस्पताल में जिन दवाईयों की सप्लाई नहीं हो रही है उसमें टेलमीसार्टन, सेफिक्सीम, आईएसडीएन, मेलफार्मिन विल्डाजिप्टिन, सिटाजिप्टिन, इम्पाग्लीफलोजन, क्लानाजोपम, प्रीजाबलिन, स्टेमटिल, एमिओडानोर शामिल है।

किस तरह चल रहा काम

अस्पताल प्रबंधन की माने तो हॉस्पिटल में उक्त दवाईयों के अलावा ब्लड प्रेसर, शुगर की अन्य दवाईयां विकल्प के रूप में मौजूद है। जिसके कारण मरीजां का काम किसी तरह से चल जाता है। उक्त दवाईयां गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के लिए ही जरूरी होती है। लेकिन ऐसे मरीजों की संख्या बहुत ही कम है।

इनका कहना है

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधीक्षक डा. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि जो दवाईयां नहीं आ रही है उन्हें मंगाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि विकल्प के तौर पर कई दवाईयां अस्पताल में मौजूद है। मरीजां को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ रही है।

Tags:    

Similar News