Rewa News : शराब के रूपये के लिये पति ने गांव में पत्नी को दौड़ा कर पीटा, फिर कुल्हाड़ी से कर दिया हमला

शराब के लिये पति ने पत्नी के साथ मारपीट करके घायल कर दिया।;

Update: 2021-08-22 17:21 GMT

Rewa / रीवा। जिले के पनवार थाना अंतर्गत दर्राहा गांव में एक पति ने पत्नी की बेरहमी के साथ मारपीट करते हुये जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में घायल सरोज कोल को ईलाज के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला

घायल महिला सरोज का आरोप है कि उसका पति शिवजतन कोल उसे गांव में पहले दौड़ा कर मारपीट किया और फिर कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई।

शराब के लिये बेंच रहा था ग्रहस्थी

महिला ने बताया कि उसका पति शिवजतन शराब का आदी है। वह एक-एक कर घर की ग्रहस्थी के सामानों को बेच रहा है। वह शराब खरीदने के लिये मोटर पम्प बेचने जा रहा था।

पम्प को बेचने से जब वह पति को रोकने लगी तो वह गाली-गलौज करके उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया। इतना ही नही वह बच्चों के साथ भी मारपीट करता है।

जिले में नही थम रही नशा खोरी

ज्ञात हो कि नशे के खिलाफ शासन-प्रशासन एवं सामाजिक संगठन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इस दौरान झगड़ा-विवाद एवं घर के बर्बाद होने में शराब को कारण बताया जा रहा है। इसके बाद भी नशा जैसी बुराई कम होती नजर नही आ रही है। नशे पूरा करने के लिये नशेड़ी हर तरह का कदम उठा रहा है।

Tags:    

Similar News