Rewa News: डेंटल क्लीनिक के अवैध संचालन पर Health Department की टीम ने लगाया ताला, जानिए!

Rewa News: नवीन बस स्टैण्ड संचालित एक अवैध डेंटल क्लीनिक को सील कर कर दिया गया है।;

Update: 2021-12-08 08:49 GMT

रीवा (Rewa News):  नवीन बस स्टैण्ड संचालित एक अवैध डेंटल क्लीनिक को सील कर कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई है। इस कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। कई क्लीनिक वाले कार्रवाई की भनक लगते ही शटर डाउन कर भाग खड़े हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नये बस संचालित लीलावती डेंटल क्लीनिक (Lilavati Dental Clinic) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक का पंजीयन वैध नहीं पाया गया। क्लीनिक संचालक सुमित दुबे से क्लीनिक का पंजीयन प्रमाण पत्र मांगा गया लेकिन वे इधर-उधर की बातें घुमाने लगे। क्लीनिक संचालन के कोई वैध प्रमाण न मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लीनिक को सील कर दिया गया।

इस कार्रवाई में डा. ज्ञानेश मिश्रा, डा. एनएन मिश्रा, डा. अनुराग शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे। आपको बता दें कि शहर सहित ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा का अवैध कारोबार चल रहा है। एक-दो कार्रवाई के बाद भले ही कुछ दिनों के लिये अवैध क्लीनिकों का संचालन रुक जाता हो लेकिन अन्य समय में ऐसे क्लीनिक संचालक आमजनों को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

वैध से ज्यादा अवैध

रीवा जिला ही नहीं बल्कि विंध्य क्षेत्र में वैध से ज्यादा अवैध क्लीनिकों का संचालन हो रहा है। मेडिकल स्टोर और क्लीनिक एक साथ संचालित हो रहे हैं। मरीज दवाई दूसरी जगह से नहीं ले सकता उनकी दुकान से लेने की बाध्यता है। लेकिन कोई जांच पड़ताल नहीं होती। सिर्फ द्वेषपूर्ण भावना से कई शिकायतों पर ही कार्रवाई की जाती है अथवा जहां से महीने में नजराना नहीं मिला वहीं कार्रवाई की धमक है बाकी सबकुछ सरपट चल रहा है। कहीं कोई रोक टोक नहीं की जाती है।

Tags:    

Similar News