Rewa News: फल विक्रेता 2 भाईयों पर हमला कर किया लहूलुहान, आधा दर्जन हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम

Rewa News: शहर के कबाड़ी मुहल्ले में 2 भाईयों से मारपीट कर किया घायल.;

Update: 2021-12-23 10:22 GMT

रीवा (Rewa News): कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुल के पास आधा दर्जन युवकों ने फल विक्रेता गोरेलाल के पुत्र कमल सिंह और बलराम सिंह पर राड से जानलेवा हमला करके उन्हे लहुलुहान कर दिए। मारपीट में घायल दोनों भाईयों को ईलाज के लिए एसजीएमएच ले जाया गया।

घर जा रहे थे दोनों भाई

घायलों ने बताया कि वे बुधवार की रात 8 बजे अपने घर कबाड़ी मुहल्ले जा रहे थें। घर के पास ही आरोपी ज्वाला सिहं सहित 7 से 8 की सख्या में रहे लोगो ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए राड से हमला कर दिए। जब तक वे कुछ समझ पाते आरोपी मारपीट करने के बाद भाग खड़े हुए हैं।

घायल ने बताया कि हमलावर आरोपी उसके मुहल्ले के पास के ही रहने वाले है। वे पूर्व में भी विवाद कर चुकें है और एक बार फिर दोनों भाईयों पर जानलेवा हमला किए है। उसका कहना है कि हमलाबर आरोपी सरंहग किस्म के है और वे आए दिन तरह-तरह की घटनाओं को घटित कर रहे है।

मौके पर पहुची पुलिस

मारपीट की सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी और मौके पर पहुची पुलिस विवाद को लेकर जानकारी लेने के साथ हमलबारों की तलाश कर रही है। वही कुछ संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

Tags:    

Similar News