Rewa News: शहर के तीन कॉलेज संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज, मचा हड़कंप, यह था मामला

विश्वविद्यायल पुलिस ने तीन कॉलेज संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

Update: 2021-08-29 11:46 GMT

Rewa / रीवा। विश्वविद्यायल थाना की पुलिस ने शहर में संचालित टीडीएस, आईपीएस एवं यूनिक कॉलेज संचालको के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि नगर निगम कमिश्नर मृणाल मीड़ा के पत्र पर विश्वविद्यायल थाना प्रभारी ने उक्त तीनों कालेज संचालकों पर यह एक्शन लिया है।

नियम विरूद्ध लगा रखे थें होडिंग्स

बताया जा रहा है टीडीएस, आईपीएस एवं यूनिक कालेज संचालको के द्वारा नगर निगम के बिना अनुमति लिये शहर में अपने कॉलेजो की होर्डिंग्स लगाकर कालेज का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। जिसे ननि कमिश्नर ने गंभीरता से लेते हुये अपराध दर्ज करवाया है।

ज्ञात हो कि बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगाकर कॉलेज संचालक जहां नियम की अवहेलना करते हुए शहर की सूरत बिगाड़ रहे थे, वही ननि के राजस्व को नुकसान पहुचा रहे थें। यही वजह है कि ननि कमिश्नर सख्त हो गये तो वही पुलिस कार्रवाई कर रही है।

मचा हडंकम्प

नगर-निगम और पुलिस की इस कार्रवाई से कॉलेज संचालक सहित शहर में अवैध रूप से होर्डिंग्स लगाने वालों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि जिस तरह से अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा हैं उससे अन्य लोगो पर भी प्रशासन के कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

Tags:    

Similar News