REWA News: नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने वाले RRS कार्यकर्ता के भाई पर जानलेवा हमला, पूरा केस जानें
रीवा में नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने पर मुस्लिम आरोपी ने हिन्दू युवक पर जानलेवा हमला किया है;
REWA Nupur Sharma News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक हिंदू युवक पर मुस्लिम शख्स द्वारा जानलेवा हमला किया गया, मामला नूपुर शर्मा से जुड़ा हुआ है, ऐसा आरोप है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर बैकुंठपुर निवासी मुकेश तिवारी पर आरोपी मोहम्मद फिलेमान द्वारा जानलेवा हमला किया गया है. पीड़ित बुरी तरह घायल है जिसका इलाज रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है.
घटना रीवा के बैकुंठपुर चौक की है जहां महत गांव के निवासी मुकेश तिवारी पर इस लिए जानलेवा हमला किया गया क्योंकि उनका भाई आशीष तिवारी जो की एक RSS कार्यकर्त्ता हैं वह सोशल मिडिया में RSS और नूपुर शर्मा से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. बैकुंठपुर पुलिस ने इस मामले में सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी है. पीड़ित मुकेश तिवारी और उनके छोटे बाई आशीष तिवारी का कहना है कि हमलावर मोहम्मद फिलेमान से उनकी पहले कोई दुश्मनी या तकरार नहीं थी, बल्कि वह मुकेश की जान-पहचान का था.
धोके से बुलाया फिर हमला कर दिया।
आशीष तिवारी ने पुलिस और मिडिया से बताया कि वो एक बैंक कर्मी है और रीवा सिटी के EU स्माल फाइनेंस बैंक में बतौर मार्केटिंग मैनेजर का काम करता है. शनिवार 23 जुलाई के दिन जब वह सुबह अपने गांव से ऑफिस के लिए निकला तो बैकुंठपुर चौक में उसे मोहम्मद फिलेमान मिला, जिसने मुकेश को पहले प्यार से बुलाया, अपने पास बैठकर चाय पीने की बात कही और अचानक से उसपर लाठी से हमला करने लगा, आरोपी ने मुकेश को इतना मारा कि उसका हाथ टूट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गया. मुकेश समझ ही नहीं पाया कि आखिर उसकी जनपचन के मोहम्मद फिलेमान ने उसपर हमला क्यों किया?
बाद में हमला करते वक़्त मोहम्मद फिलेमान ने कहा "तू बहुत हिंदूवादी बनता है?" नूपुर शर्मा का समर्थन करता है? तो पूरा मामला क्लियर हुआ कि आरोपी मोहम्मद फिलेमान इस बात से नाराज था कि मुकेश तिवारी का भाई आशीष तिवारी सोशल मीडया में हिंदूवादी और नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करता है.
पीड़ित के भाई आशीष तिवारी ने मिडिया से बताया कि वह एक RSS कर्यकर्ता है और अपने सोशल मिडिया में RSS से जुडी पोस्ट करता रहता है, धर्म प्रचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ और नूपुर शर्मा के सपोर्ट में भी उसने पोस्ट किए हैं. आरोपी मोहम्मद फिलेमान के पहले उसकी कभी बात ही नहीं हुई, लेकिन मुकेश से उसकी थोड़ी जानपहचान थी पर विवाद नहीं था. उसने मुकेश पर इसी लिए हमला किया है क्योंकि मैं नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करता रहता हूँ, और इसके अलावा कोई कारण नहीं हो सकता.
मोबाइल पर और बैग छीना
आरोप कि हमलावर मोहम्मद फिलेमान ने ना सिर्फ मुकेश को पीटा बल्कि उसका मोबाइल, पर्स और बैग भी छीन लिया, बाद में छीने गए समान को उसने सड़क पर फेंक दिया लेकिन मुकेश को उसका पर्स वापस नहीं मिला।
बता दें कि नूपुर शर्मा के समर्थन के नामपर महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश प्रहलादराव कोल्हे को उनके ही 16 साल पुराने मुस्लिम दोस्त ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर बीच सड़क में गला काटकर मार डाला था, वहीं राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल के साथ जो हुआ वो आपको मालूम ही होगा, बिहार में नूपुर शर्मा का नॉर्मल वीडियो देखने पर एक युवक को जान से मारने की कोशिश की गई तो बीते दिनों एमपी के आगर मालवा में बजरंगदल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ है. और अब रीवा के बैकुंठपुर में भी नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने वाले RSS कार्यकर्त्ता के भाई पर मुस्लिम शख्स द्वारा हमला किया गया है.