Rewa News : रेड़वा नदी में 17 घंटे बाद मिला दो दोस्तों का शव, गांव में फैला मातम
रीवा के गुढ़ थाना अंतर्गत रेड़वा नदी में दो दोस्तों का शव पुलिस ने तलाश के दौरान निकाल लिया है।;
रीवा। जिले के गुढ थाना अंतर्गत रेड़वा नदी (Redwa RIver) से पुलिस ने लापता दो बच्चो को शव निकाला है। मृतक बच्चों की पहचान गुढ़ के वार्ड क्रमांक-2 निवासी आदित्य बंसल पिता शंकर बंसल 12 वर्ष एवं राहुल बंसल पिता राज कुमार बंसल 12 वर्ष के रूप में की गई है।
17 घंटे चला रेसक्यू
दरअसल गुढ़ के रहने वाले दो बच्चे शुक्रवार को लापता हो गये थे। जिस पर पुलिस रेड़वा नदी में गोताखोरो की मदद से तलाश कर रही थी। लगभग 17 घंटे तक चली तलाश के बाद दोनो बच्चों का शव नदी में निकाला गया है।
नदी के किनारे मिली थी सायकल
बताया जा रहा है कि गुढ़ कस्बे में रहने वाले दोनों बच्चो के घर नही पहुचने पर परिजन उनकी तलाश करने लगे और नदी के किनारे उनकी सायकल खड़ी पाई गई थी। नदी में डूबने की आशंका के चलते पुलिस उनकी तलाश शुरू की तो दोनों की बॉडी नदी में पाई गई।
बताया गया है कि दोनो आपस में गहरे दोस्त थें। माना जा रहा है कि वे सायकल से नदी में पहुंचे और नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में समा गये। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।
गांव में फैला मातम
दो बच्चो का एक साथ शव गांव में पहुंचने पर परिजनों के द्वारा चीख पुकार मच गई। वही ग्रामीण गमगीन रहे।