Rewa News: लकड़ी तस्करों की दबंगई, कार्यालय में घुसकर ले जा रहे थे लकड़ी, फिर वन अमले ने ऐसे लिया एक्शन
कार्यालय में घुसकर कर्मचारी के साथ अभद्रता करके लकड़ी ले जा रहे तस्करो पर कार्रवाई हुई।
Rewa / रीवा। लकड़ी तस्करो की दबंगई एक बार फिर सामने आई हैं। वन विभाग के लोगो ने इस पर एक्शन लेते हुये कार्रवाई की है।
जानकारी के तहत शहर के रिंग रोड में लकड़ी भरकर जा रहे ट्रैक्टर को वन विभाग के कर्मचारियों ने रोक कर जांच की और जब उसके पास कोई दस्तावेज नही मिले तो टै्रक्टर को जब्त करके वन विभाग के रेंज कार्यालय में खड़ा कर दिया।
धमका कर लकड़ी ले जाने का आरोप
वन विभाग के चौकीदार हरीनाथ साकेत का अरोप है कि ट्रैक्टर मालिक हीरेन्द्र तिवारी और उसका भाई कार्यालय में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुये लकड़ी से भरा ट्रैक्टर ले जा रहे थे।
चौकीदार ने दी अधिकारियों को सूचना
कार्यालय के अंदर से लकड़ी से भरा हुआ ट्रैक्टर ले जाने की सूचना चौकीदार ने विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद वन विभाग का अमला एक जुट होकर लकड़ी तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से लकड़ी कारोबारियों में खलबली मच गई है।