REWA NEWS: प्रजातंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को हटाना होगा: राजमणि
कांग्रेस नेता राजमणि पटेल ने बीजेपी सर्कार पर किये वार।;
Rewa News: वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजमणि पटेल (Rajamani Patel) ने कहा है कि प्रजातंत्र और संविधान को यदि बचाना है तो भाजपा को हटाना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने तरीके से इतिहास गढ़ने की कोशिश कर रही है, वह देश को असली आजादी 2014 में मिलना बता रही है, यानी जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब देश आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिये लाखों लोगों ने कुर्बानी दी, सीने में गोली खाई, फांसी पर झूले, प्रताड़ना सही लेकिन उनका यह बलिदान कोई मायने नहीं रखता बल्कि 26 मई 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से सब आजाद हो गये।
श्री पटेल ने कहा कि जयंती मनाने से कोई अनुयायी नहीं हो जाता। अनुयायी बनने के लिये अच्छी सोच और विचार होना चाहिए। बिरसा मुंडा की जयंती मनाकर अपने अनुयायी बताने की कोशिश की है। हमारे पूर्वजों ने रोटी को ठोकर मारकर स्वाभिमान की रक्षा की है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान खाद के लिये मारे-मारे फिर रहा है और सरकार कहती है कि खाद की कोई कमी नहीं है। यदि खाद की कमी नहीं है तो फिर किसानों को क्यों नहीं मिल रही। किसान खाद ब्लैक में खरीदने के लिये विवश है, व्यापारियों के हाथों लुट रहा है। इसका मतलब है कि व्यवस्था में गड़बड़ी है। श्री पटेल ने कहा कि भाजपा किसान और गरीब विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा भाजपा के क्रियाकलापों का विरोध किया है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भाजपा को औकात का पता चल जाएगा।