रीवा: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई।;
रीवा के सगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल बाइक सवार की जान चली गई। मृतक युवक रविकांत तिवारी पुत्र मुन्नालाल तिवारी 33 वर्ष निवासी नवागांव थाना सगरा के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि बाइक सवार युवक किसी काम से रीवा आ रहा था। सगरा थाना क्षेत्र में ही युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगां द्वारा घटना की सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल युवक को एसजीएमएच भेजवाने की व्यवस्था की गई। बताते हैं कि चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे युवक का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद चिकित्सकां ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।