रीवा के नकवार गांव में मां का अनाप-शनाप बोलना गुजरा नागवार, इकलौते बेटे ने कर दी हत्या
Rewa News: बुढ़ापे के कारण मां अपने बेटे को अनाप-शनाप बोल रही थी किंतु उसे यह बोलना इतना महंगा पड़ जाएगा उसे नहीं मालूम था।
बुढ़ापे के कारण मां अपने बेटे को अनाप-शनाप बोल रही थी किंतु उसे यह बोलना इतना महंगा पड़ जाएगा उसे नहीं मालूम था। मां की बातें बेटे को नागवार गुजरी तो उसने गुस्से में आकर उसके सिर पर मोगरी मार दी। खून ज्यादा बह जाने के कारण बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। यह वारदात एमपी रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत नकवार गांव में घटित हुई।
क्या है मामला
वरदात के संबंध में हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले के मुताबिक नकवार गांव में मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास रजवंती सिंह गोड़ पति नचकऊ 70 वर्ष अपने घर पर थी। इसी दौरान महिला की अपने बेटे बुद्धराज सिंह गोड़ 40 वर्ष से किसी बात पर जमकर बहसबाजी हुई। मां ने अनाप-शनाप कहा तो पुत्र भड़क उठा और तभी उसकी नजर कपड़ा धोने वाली मोगरी पर पड़ी और उसने बिना कुछ सोचे समझे बुजुर्ग मां के सिर पर मोगरी से प्रहार कर दिया। बताया गया है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स महिला का इकलौता बेटा है।
मौके पर ही तोड़ दिया दम
पुलिस के मुताबिक बेटा बुद्धराज द्वारा मां के सिर पर एक बार ही मोगरी से वार किया गया। जिससे बुजुर्ग महिला के सिर के सामने वाले हिस्से में चोट पहुंची और रक्त की धारा बह निकली। इस दौरान महिला ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर हुए शोर को सुनकर ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। जिसकी जानकारी से पुलिस को अवगत कराया गया। बताया गया है कि इस दौरान आरोपी घर से भागने की फिराक में था किंतु इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पंचनामा कराने के बाद मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद डेड बॉडी परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है।