रीवा / तीन माह बाद पर्यटकों के लिए खुलेगा Mukundpur White Tiger Safari

रीवा. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण Mukundpur White Tiger Safari & Zoo को भी बंद कर दिया गया था. अब उसे खोलने की अनुमति;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

रीवा. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण Mukundpur White Tiger Safari & Zoo को भी बंद कर दिया गया था. अब उसे खोलने की अनुमति मिल गई हैं. 28 जून, रविवार से पर्यटक वहां जा सकेंगे.

बता दें लॉकडाउन लागू होने के बाद लगभग तीन माह से Mukundpur White Tiger Safari & Zoo आधिकारिक तौर पर पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. जिसे खोलने की अनुमति मिल गई है. सफारी में प्रवेश के लिए कुछ नियम और कानून का पालन करना होगा. 

रीवा / नावार्ड के सहयोग से शुरू होगा लघु दुग्ध उत्पादन केंद्र, 5 सैकड़ा किसानों को मिलेगा मौक़ा

ये होंगे नियम

  • प्रवेश के पहले थर्मल स्क्रीनिंग कराना होगा
  • सफारी में प्रवेश करने के पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा 
  • सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करना होगा 
  • सोशल डिस्टन्सिंग के लिए 6 से 8 फिट की दूरी बनाए रखना होगा 
  • हाथ धोने के लिए जगह जगह सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है

बुधवार अवकाश रहेगा 

चिड़ियाघर में सेन्ट्रल ज़ू अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Central Zoo Authority of India) के निर्देशों के तहत एक साप्ताहिक अवकाश आवश्यक होता है. इसके लिए पहले भी बुधवार को अवकाश रखे जाते थें. जो आगे भी रखे जाएंगे. 

कोरोना / कलेक्टर ने अटरिया तथा रीवा शहर के वार्ड 30 को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया

प्रबंधक संजय रायखेड़े के अनुसार सफारी खुलने का समय सुबह 9 बजे एवं बंद होने का समय शायं 5 बजे होगा. सफारी पूर्वानुरूप ही शुरू रहेगी. कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम अलग से किए गए हैं. 

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News