रीवा: अवैध वसूली कर रहा फर्जी जेई पुलिस हिरासत में

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में अवैध वसूली कर रहा फर्जी जेई को पुलिस ने पकड़ा।;

Update: 2022-02-13 11:28 GMT

Rewa MP News: सिविल लाइंस थाना अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले में बीते दिवस बिल वसूली कर रहे फर्जी जेई को विद्युत विभाग की टीम ने पकड़ कर टीम सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया गया है कि आरोपी युवक अमित पाण्डेय पटना बैकुण्ठपुर खुद को विद्युत विभाग का जेई बताते हुए बिजली बिल कम करने के नाम पर रूपयों की वसूली कर रहा था। फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया।

कैसे पकड़ में आया आरोपी

बताया गया है कि स्थानीय निवासी सुभाष तिवारी सोलू का 40 हजार का बिल अगले माह आने की बात आरोपी द्वारा कही गई। बिल कम करने की एवज में आरोपी ने 10 हजार रूपए मांगे। शक होने पर युवक ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता भूपेश विक्रम सिंह से बात की। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों को देख कर आरोपी भागने लगा। लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोपी को धर दबोचा। इस प्रकार फर्जी जेई के मामले का भंडाफोड़ हुआ।

पूर्व में कर चुका है वसूली

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैदानी निवासी राजवती कोरी और ढेकहा निवासी राजकुमारी पाण्डेय से आरोपी पूर्व में अवैध वसूली कर चुका है। संबंधित लोगों से भी आरोपी ने बिजली बिल ज्यादा होने की बात कहते हुए अवैध वसूली की थी।

चोरी का आरोपी

पुलिस ने बताया कि पकडे़ गए आरोपी पूर्व में भी बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। आरोपी से संबंधित जानकारी जिले के विभिन्न थानों से मंगाई जा रही है। माना जा रहा है कि आरोपी युवक द्वारा जिले के विभिन्न थानों में पूर्व में भी कई प्रकरण पंजीबद्ध है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सिविल लाइंस थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि युवक फर्जी जेई बन कर अवैध वसूली कर रहा था। स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसे विद्युत विभाग को सौंप दिया। विद्युत विभाग द्वारा आंगे की कार्रवाई के लिए आरोप को सिविल लाइंस थाने को सौंपा गया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News