45 लाख के निर्माण कार्यो का रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने किया भूमिपूजन

नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए लगातार शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।;

Update: 2024-02-22 14:36 GMT

रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए लगातार शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में महापौर द्वारा रविवार को 45 लाख रुपए से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों से कराया गया। जोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 15 में नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा की उपस्थिति में वार्ड के वरिष्ठ नागरिक प्रेम कुमार गुप्ता द्वारा नारियल तोड़कर किया गया। यह निर्माण कार्य शिल्पी सीमेंट के पास 16.20 लाख की लागत से NH7 मेन रोड से उत्सव मैरिज गार्डन तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य किया जाएगा।

वार्ड 15 में बेलऊहन टोला में अरुण पटेल के घर से श्री रमाशंकर यादव के घर तक आरसीसी नाली निमार्ण कार्य का भूमिपूजन वॉर्ड के वरिष्ठ नागरिक राम नरेश पटेल द्वारा नारियल तोड़कर किया गया। जिसकी लागत लागत 8.34 लाख है। वॉर्ड 15 में ही कोरियान टोला में गुप्ता चक्की से जगन कोरी के घर तक आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसकी लागत 10 लाख रुपए है। वॉर्ड क्रमांक 15 में ही केदार पटेल के घर से दान बहादुर के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कर किया जाएगा। जिसकी लागत 11 लाख रूपए है। कुल 45.62 लाख रुपए के लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन महापौर की उपस्थिति में बुधवार को किया गया।

भूमिपूजन के दौरान महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि इन निर्माण कार्यो से जनता को राहत मिलेगी, जनता को मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं। वार्डो में स्थिति सुधरी है लेकिन अभी बहुत कार्य बाकी है। जनता मलूभूत सुविधाओं न मिलने से परेशान है। उन्होंने कहा कि यह जो निर्माण कार्य हो रहे हैं वह जनता के की मांग के अनुसार ही हो रहे हैं। जहां समस्याएं हैं व राहत देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान एमआईसी सदस्य भूमि पूजन के दौरान वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य नीतू अशोक पटेल, रवि तिवारी, केशव पटेल, राघव भान सिंह, अरुण पटेल, प्रदीप पटेल, सतीश बिसेन, शंकर पटेल, मनोज सिंह एवं वार्ड वासी सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News