Rewa Lok Sabha Election 2024: रीवा में 3 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये, जानिए पूरे नाम...

Rewa Lok Sabha Election 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्रमांक 10 के निर्वाचन हेतु आज 2 अप्रैल को तीन अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये।;

Update: 2024-04-02 15:22 GMT

Rewa Lok Sabha Election 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्रमांक 10 के निर्वाचन हेतु आज 2 अप्रैल को तीन अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये। जनार्दन प्रसाद मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी, बाबूलाल सेन ने मौलिक अधिकार पार्टी तथा अभिषेक कुमार पटेल ने बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी के तौर पर अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के समक्ष प्रस्तुत किये। अब तक कुल 4 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। नामांकन पत्र 4 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किये जा सकते हैं।

-------------------------------

निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण कल से 

रीवा: लोकसभा चुनाव के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गयी है। मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण 3 अप्रैल एवं 4 अप्रैल को दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में मतदान केन्द्र में तैनात होने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि प्रशिक्षण शासकीय टीआरएस कालेज रीवा, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा एवं शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण दोनों दिवसों में दो पालियों में आयोजित होगा। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण होगा। सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तथा विशेष पुलिस अधिकारी प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News