डबल मर्डर के खुलासे से लेकर रीवा कलेक्टर की बैठक तक, एक क्लिक में पढ़िए रीवा की सभी मुख्य ख़बरें...

रीवा पुलिस ने रायपुर कर्चुलियान में हुई दो अंधी हत्याओं का खुलासा किया है. रीवा कलेक्टर ने पीएम आवास को लेकर लोगो को कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं. एक क्लिक में पढ़िए रीवा की सभी मुख्य ख़बरें...

Update: 2021-09-02 17:25 GMT

रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी

डबल मर्डर का खुलासा: 6 दोस्तों ने शमशेर और मकसूद को हत्या की थी, एक एक कर उतारा मौत के घाट फिर शव ठिकाने लगाए



रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में दो दोस्तों की अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को सुनियोजित तरीके से छह लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पहले शमशेर की हत्या कर मुरूम खदान में भरे पानी में लाश को छिपाया गया। इसके बाद रास्ते में शमशेर के सबसे खास दोस्त मकसूद को भी मौत के घाट उतार कर लाश को खदान को फेंक दिया। पढ़िए पूरी खबर 




लापता पत्नी की हालत देख पति के छलक पड़े आंसू, बॉर्डर पार कर डेढ़ माह से कर रहा था तलाश

रीवा। डेढ़ माह से पत्नी की तलाश कर रहे पति के उस समय आंसू छलक पड़े जब वह संजय गांधी अस्पताल में बदहावश हालत में मिली। पति उसकी पहचान करने के साथ ही उसे अब अपने घर ले गया। पढ़िए पूरी खबर 




रीवा के 5 कबाड़ दुकान संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज, करोबारिओं में मचा हड़कंप

Rewa / रीवा। कबाड़ दुकानो में मिली गड़बड़ी एवं मनमानी तरीके से किये जा रहे कबाड़ के 5 कारोबारियों पर संबधित थानों की पुलिस ने आईपीसी की धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पढ़िए पूरी खबर 




किसानों के साथ बर्बरता का रीवा में विरोध, निकाली गई रैली, हरियाणा सीएम का फूंका पुतला

Rewa / रीवा। हरियाणा (Haryana) के टोल प्लाजा में किसानों के सिर पर चलाई गई लाठी तथा की गई बरर्बता के खिलाफ गुरूवार को रीवा में किसान संगठनो ने विरोध किया है। पढ़िए पूरी खबर 



पीएम आवास के नाम पर कोई पैसा मांगे तो तत्काल मुझसे शिकायत करें – रीवा कलेक्टर 

रीवा. प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के संबंध में रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Rewa Collector Dr. Ilaiyaraja T) ने कहा है कि योजना के संबंध में कई भ्रम फैलाये जा रहे हैं। योजना की जानकारी न होने के कारण कई बार पात्र हितग्राही भी धोखे के जाल में फंस रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हीं पात्र व्यक्तियों को मिलेगा जिनका नाम 2011 की आर्थिक-सामाजिक सर्वे सूची में शामिल है। पढ़िए पूरी खबर 


Tags:    

Similar News