Rewa-Indore Train: फिर 12 घंटे विलंब से रीवा स्टेशन पहुंची अम्बेडकर नगर ट्रेन, रीवा-भोपाल स्पेशल ट्रेन निरस्त

अम्बेडकर नगर - रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी पटरी से उतर गया है. शनिवार को यह ट्रेन 12 घंटे विलंब से रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची. जिससे इस ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री काफी परेशान रहे.;

Update: 2023-07-23 04:37 GMT

गुरुवार को अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन 13 घंटे विलम्ब से रीवा स्टेशन पहुंची है. 

रेवांचल सुपर फास्ट एक्सप्रेस (Rewanchal Superfast Express) के बाद अब अम्बेडकर नगर - रीवा एक्सप्रेस ट्रेन (Ambedkar Nagar - Rewa Express Train) का परिचालन भी पटरी से उतर गया है. शनिवार को यह ट्रेन 12 घंटे विलंब से रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची. जिससे इस ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री काफी परेशान रहे.

रीवा और अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पिछले कई दिनों से पटरी से उतरा हुआ है. शनिवार को यह ट्रेन 12 घंटे विलंब से रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची. इधर शनिवार को रीवा से भोपाल जाने वाली स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि कल से इस ट्रेन का परिचालन सही समय पर होने लगेगा. ट्रेन के विलंब होने की वजह से अम्बेडकर नगर ट्रेन से रीवा आ रहे यात्री काफी परेशान रहे. गौरतलब है कि गुरूवार को भी यह एक्सप्रेस ट्रेन 13 घंटे विलंब से रीवा रेलवे स्टेशन में पहुंची थी.

बताया गया है कि अम्बेडकर नगर से रीवा आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के रीवा पहुंचने का समय सुबह 11.35 बजे का है. लेकिन यह ट्रेन शनिवार को रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास रीवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जिसकी वजह से इस ट्रेन से रीवा आ रहे यात्रियों को परेशान होना पड़ा. सूत्रों के अनुसार अम्बेडकर नगर से जो एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को सुबह 11.35 बजे रीवा पहुंचती है.

इसी रैक को शनिवार की दोपहर 12.20 बजे स्पेशल ट्रेन बनाकर भोपाल भेज दिया जाता है. लेकिन दिन में इस एक्सप्रेस ट्रेन के रीवा न पहुंच पाने की वजह से रीवा- भोपाल स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई. जिन यात्रियों ने शनिवार को इस ट्रेन से भोपाल जाने के लिये आरक्षण कराया था, उन्हें ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना रेलवे द्वारा दे दी गई. लेकिन जिन यात्रियों ने आरक्षण नहीं कराया था और उन्हें जरनल कोच में भोपाल की यात्रा करनी थी. वे काफी समय तक ट्रेन के इंतजार में रेलवे स्टेशन में बैठे रहे.

यह है विलंब की वजह

अम्बेडकर नगर से रीवा आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन कुछ दिन पूर्व 10 से 12 घंटे विलंब से रीवा पहुंची थी. इस ट्रेन का मेन्टीनेंस रीवा में होता है. जिसमें लगभग आठ घंटे लगते हैं. सुबह की वजाय रात में आने की वजह से इस ट्रेन का मेन्टीनेंस करने में पूरी रात गुजर गई. जिसकी वजह से रात 11.15 बजे अम्बेडकर नगर के लिए जाने वाली यह ट्रेन सुबह 8 बजे के आसपास रवाना की गई. यहां से देरी से रवाना की गई यह ट्रेन 9 से 10 घंटे विलंब से अम्बेडकर नगर पहुंची जिससे इस ट्रेन को रात के वजाय अम्बेडकर नगर से सुबह रीवा के लिए रवाना किया गया. पिछले तीन-चार फेरों से यही चल रहा है.

जल्द सुधरेगी व्यवस्था

रेलवे स्टेशन रीवा से जुड़े सूत्रों की माने तो रीवा- भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार को इस वजह से कैंसिल किया गया है कि रीवा से अम्बेडकर नगर चलने वाली ट्रेन का परिचालन सही समय पर हो सके. शनिवार की रात 12 बजे की आसपास जो ट्रेन रीवा पहुंची उसे रविवार की रात 11.15 बजे अम्बेडकर नगर के लिए रवाना किया जाएगा. इसके बाद इस ट्रेन का परिचालन सही हो जाएगा. 

सीधी-हनुमना के यात्री रहे परेशान

रीवा-अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस से वे यात्री भी रीवा आते हैं, जिन्हें मऊगंज- हनुमना या फिर सीधी जाना होता है. ट्रेन के रात में रीवा पहुंचने की वजह से दूर- दराज के यात्री अपने घर नहीं जा सके. रात उन्होंने रीवा रेलवे स्टेशन पर ही गुजारी. इधर जिन लोगों को इस ट्रेन से रीवा से यात्रा शुरू करनी थी. वे भी सारी रात रेलवे स्टेशन में ही बैठे रहे. इधर रात में शहर में आने वाले लोगों से आटो चालकों ने मनमाना किराया वसूला.

Tags:    

Similar News