रीवा: केस वापस न लेने पर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला

Rewa News: आरोपियों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।;

Update: 2022-06-01 08:30 GMT

रीवा: चोरहटा थाना अंतर्गत भिठवा गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच जम कर विवाद हुआ। बताते हैं कि इस हादसे में आरोपियों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में भर्ती पिता रमेश विश्वकर्मा और पुत्र राकेश विश्वकर्मा निवासी भिठवा की हालत सामान्य बनी हुई है।

बताया गया है कि फरियादी पिता-पुत्र का आरोपियों से पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी कड़ी में बीते दिवस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान आरोपियों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

क्या था विवाद

पुलिस ने बताया कि फरियादी पिता-पुत्र और आरोपियों के खिलाफ एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपियों द्वारा पिता-पुत्र पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन फरियादी ऐसा नहीं कर रहे थे। इसी कड़ी में बीते दिवस दोनो पक्ष के बीच विवाद की घटना चाकूबाजी तक पहुंच गई।

वर्जन

भिठवा गांव में चाकूबाजी की घटना हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों की हालत सामान्य बताई गई है।

अवनीश पाण्डेय थाना प्रभारी चोरहटा

Tags:    

Similar News