रीवा: रंग लाई इंजीनियरों की मेहनत, दो साल से बंद पड़ी टोंस जल विद्युत यूनिट फिर हुई शुरू

दो वर्ष एक माह बाद टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर (Tons Hydropower Station Sirmaur Rewa) की 105 मेगावाट की यूनिट नंबर तीन बुधवार को देर रात में क्रियाशील हो कर पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन करने लगी।;

Update: 2022-07-16 05:36 GMT

Rewa Tons Hydropower Station News: मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अनुभवी इंजीनियरों की त्वरित निर्णय लेने की क्षमता, काम करने की जिद और कार्य कुशलता से दो वर्ष एक माह बाद टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर (Tons Hydropower Station Sirmaur Rewa)  की 105 मेगावाट की यूनिट नंबर तीन बुधवार को देर रात में क्रियाशील हो कर पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन करने लगी।

बता दें की यह यूनिट 17 जून 2020 को अचानक स्टेटर अर्थ फॉल्ट और जनरेटर के क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद हो गई थी। इस यूनिट ने बंद होने के पूर्व 14 मार्च 1992 से लगातार 28 वर्षों तक बिजली उत्पादन किया था।

जनसम्पर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (Madhya Pradesh Power Generating Company) ने 17 जून 2020 को टोंस जल विद्युत गृह की यूनिट नंबर तीन में तकनीकी खराबी आने के बाद इसकी मरम्मत करने के लिए यूनिट के निर्माता, प्रदायकर्ता और स्थापित करने वाली कंपनी बीएचईएल को निरीक्षण के लिए बुलाया। बीएचईएल (BHEL) के इंजीनियरों की टीम ने यूनिट के अत्याधिक क्षतिग्रस्त होने से यूनिट को सुधार कार्य कर पुन: क्रियाशील करने में असमर्थता व्यक्त की ।

बीएचईएल द्वारा सुधार और मरम्मत कार्य करने से असमर्थता व्यक्त करने पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अनुभवी इंजीनियरों द्वारा त्वरित रूप से निर्णय लिया गया कि यूनिट की केपिटल ओवर हॉलिंग करवाई जाए। पावर जनरेटिंग कंपनी के इंजीनियरों का विश्वास और जिद थी कि इस यूनिट को सुधार कर पुन: बिजली उत्पादन किया जा सकता है। पावर जनरेटिंग कंपनी ने यूनिट की केपिटल ओवर हॉलिंग बीएचईएल से ही करवाने का निर्णय लिया।

यूनिट की ओवर हॉलिंग में लगभग दो वर्ष का समय लगा। जनरेटर की रिवाइडिंग की गई। केपिटल ओवर हॉलिंग होने से टोंस जल विद्युत गृह की 105 मेगावाट क्षमता की इस यूनिट ने लगभग नई यूनिट का रूप ले लिया। संभावना व्यक्त की गई है कि यह यूनिट आगामी 25 वर्षों के लिए पूर्ण क्षमता से बिजली उत्पादन के लिए उपलब्ध रहेगी।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने टोंस जल विद्युत गृह की यूनिट नंबर तीन को पुन: क्रियाशील करने पर यूनिट की केपिटल ओवर हॉलिंग कार्य से संबद्ध सभी इंजीनियरों तथा तकनीकी कार्मिकों को बधाई दी है।

Tags:    

Similar News