रीवा: High Tribe में हुक्का पीना पड़ा महंगा, दो नग हुक्का पाइप जब्त, तीन पर प्रकरण हुआ दर्ज
Rewa News: सूचना के अनुसार रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का पीने का कार्य किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश रीवा न्यूज: सिविल लाइंस थाना अंतर्गत मार्तण्ड तिराहा ताला हाउस रोड पर रेन फारेस्ट होटल के सामने हाई ट्राइव (High Tribe) बिल्डिंग में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध तरीके से हुक्का पीते तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां से दो नग हुक्का पाइप, चार पैकेट तंबाकू व अन्य प्रकार के फ्लेवर जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादक अधिनियम की धारा 4, 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि संबंधित जगह में अवैध तरीके से हुक्का पीने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य यहां काफी दिनों से किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां दबिश देकर तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
इनको बनाया आरोपी
पुलिस द्वारा यहां से पकडे़ गए जिन तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उसमें निखिल मोटवानी पुत्र महेश मोटवानी 25 वर्ष निवासी ताला हाउस, रजनीकांत मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा 29 वर्ष निवासी भीमनगर अरेरा हिल्स भोपाल और शिवम कौशल पुत्र उत्तम प्रकाश कौशल 23 वर्ष निवासी बुदेही पुरवा थाना सिटी कोतवाली जिला गोंडा यूपी शामिल है।
वर्जन
पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का पीने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 नग हुक्का पाइप और तंबाकू के पैकेट भी जब्त किए हैं।
हितेन्द्रनाथ शर्मा निरीक्षक सिविल लाइंस रीवा