रीवा में पहली पत्नी के रहते हुए भी पुलिस आरक्षक ने रचा ली दूसरी शादी, दोनों को अलग-अलग जगह रखता था; दुष्कर्म का मामला दर्ज

रीवा में एक पुलिस आरक्षक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। न्यायालय के आदेश पर आरक्षक के खिलाफ एफआईआर हुई है। शादीशुदा होने की बात छिपाकर दूसरी शादी की थी।

Update: 2023-06-30 06:51 GMT

 न्यायालय के आदेश पर आरक्षक के खिलाफ एफआईआर हुई है। शादीशुदा होने की बात छिपाकर दूसरी शादी की थी। 

रीवा. पुलिस आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. वह शादीशुदा होने बात छिपाकर दूसरी शादी कर ली थी. पहली पत्नी ने परिवाद दायर किया था. कोर्ट के आदेश पर प्रकरण दर्ज हुआ है.

पुलिस लाइन में चालक के पद पर पदस्थ आरक्षक (Police Constable) शादीशुदा था. पत्नी के साथ वह पुलिस लाइन में रहता था. बाद में चोरहटा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला से भी शादी कर ली, लेकिन इस दौरान शादीशुदा होने की बात छिपा ली और उसे दूसरे मकान में रखा. आरक्षक के शादी की जानकारी जब पीड़िता को हुई तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परेशान होकर पीड़ित ने न्यायालय में परिवाद दायर किया. पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद न्यायालय ने पुलिस को प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए. चोरहटा पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 376, 420, 494 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

दोनों पत्नियों को अलग-अलग रखता था आरोपी

दोनों पत्नियों को आरोपी अलग रखता था एक पत्नी पुलिस लाइन में तो दूसरी के साथ वह अन्यत्र रहता था. काफी समय से आरक्षक की इस करतूत की जानकारी किसी को नहीं हो पाई, लेकिन जब उसकी करतूत का पता पीड़िता को चला तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. पहली शादी को छिपाकर उसने महिला के साथ दूसरी शादी की थी.

"एक आरक्षक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है. न्यायालय के आदेश पर आरक्षक के खिलाफ FIR हुई है. शादीशुदा होने की बात छिपाकर दूसरी शादी की थी. घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी." - शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा

Tags:    

Similar News