रीवा: एक्सपायरी दूध के पाउडर से दही बना रहा था डेयरी संचालक, टीम ने मारा छापा तो खुली पोल, लाइसेंस निरस्त

मुनाफा के चक्कर में अमानक खाद्य सामग्री बेंचकर लोगों की जान से खिलवाड़ डेयरी संचालक कर रहे हैं।

Update: 2024-02-20 08:23 GMT

रीवा: मुनाफा के चक्कर में अमानक खाद्य सामग्री बेंचकर लोगों की जान से खिलवाड़ डेयरी संचालक कर रहे हैं। खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को छापामार कार्यवाही की तो डेयरी संचालक की बड़ी करतूत सामने आई। संचालक द्वारा एक्सपायरी दूध पाउडर से दही बनाकर मार्केट में बेची जा रही थी। अधिकारियों ने देखा तो उनके भी होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर रीवा के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट की जांच हेतु गठित जांच दल द्वारा सोमवार को सिरमौर चौराहा स्थित वृंदावन डेयरी के पीके स्कूल के पास स्थित कारखाने पर छापामारी कार्रवाई की गई। कारखाने में 21 बोरे एक्सपायरी डेट का दूध पाउडर पकड़ा गया। जिसमें संचालक ने बताया कि उनके द्वारा इस दूध पाउडर का उपयोग दही बनाने में किया जाता है। टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दूध पाउडर के 21 बोरे जब्त कर लिए गए हैं, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है।

लाइसेंस निरस्त 

अधिकारियों द्वारा वृंदावन डेटारी सहित कारखाने में भंडारित दही नष्ट कर दिया गया एवं संचालक का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया है। प्रतिष्ठान पर विक्रय हो रहे दही एवं दूध पाउडर इत्यादि के नमूने मानक स्तर की जांच हेतु लिए गए। इसके अलावा अन्य दुकानों में भी कार्यवाही की गई। ननि ने काटा चालान

वृंदावन डेटारी के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठानों में भी नगर निगम के अमले द्वारा स्वच्छता का चालान किया गया है एवं नापतौल विभाग की जांच के दौरान प्रतिष्ठान में बिना सील के मशीन पाई गई। जांच टीम में खाव सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, साबिर अल्ली, नापतौल उप नियंत्रक विजय कुमार खातरकर, जेएसओ द्विवेदी, स्वच्छता निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, धीरज पांडेय शामिल रहे।

शहर के दो डेयरी संचालकों पर कार्यवाही की गई है। वृंदावन डेटारी का लाइसेंस निरस्त किया गया है। अन्य की भी जांच की जा रही है।

अंबरीश द्विवेदी, खाद्य एवं औषधि अधिकारी रोवा

Tags:    

Similar News