रीवा कोर्ट के लिपिक ने कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या, मायके गई थी पत्नी
समान थाने के इंदिरा नगर की घटना।;
Rewa News, Rewa Latest News: रीवा न्यायालय के लिपिक ने गुरुवार की रात घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मकान मालिक को जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने किन कारणों की वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उनकी पत्नी तीन दिन पूर्व मायके गई थी।
समान थाने के इंदिरा नगर निवासी विपिन कुमार नतुलकर न्यायालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ थे। वे अपने परिवार सहित किराए के कमरे में रहते थे। उनकी पत्नी भी न्यायालय में लिपिक के पद पर पदस्थ थीं और तीन दिन पूर्व ही वे अपने मायके चली गईं थीं। घर में अकेले लिपिक ने गुरुवार की रात कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वे कमरे से बाहर नहीं निकले तो मकान मालिक ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा खोलकर देखा गया। वहां उनका शव लटक रहा था।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन कोई सुसाइड नोट कमरे से बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के वापस आने के बाद ही पंचनामा होगा।
हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
हत्या के आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पनवार थाने के गहिलवार गांव निवासी सुरेश तिवारी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अपर सत्र न्यायाधीश त्योंथर के न्यायालय में प्रकरण की सुनवाई हुई। अभियोजन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक अशोक तिवारी ने की। न्यायालय ने आरोपी रजनीश उर्फ अन्नू मिश्रा निवासी गहिलवार को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व दस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। Rewa Riyasat Dot Com News