रीवा: हनुमना के वार्ड 12 में बनाया गया कंटेनमेंट जोन, SDM ने किया अमले के साथ निरीक्षण, 18 लोगों की बनाई गई कांटेक्ट लिस्ट

रीवा: हनुमना के वार्ड 12 में बनाया गया कंटेनमेंट जोन, SDM ने किया अमले के साथ निरीक्षण, 18 लोगों की बनाई गई कांटेक्ट लिस्ट रीवा विगत माह नगर

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

रीवा: हनुमना के वार्ड 12 में बनाया गया कंटेनमेंट जोन, SDM ने किया अमले के साथ निरीक्षण, 18 लोगों की बनाई गई कांटेक्ट लिस्ट

रीवा ( विपिन तिवारी) : विगत माह नगर में कोरोना संक्रमितों की आई बाढ से पूर्ण मुक्त होकर नगर के नागरिकों ने जहां राहत की सांस ली थी वही एक बार फिर नगर के वार्ड क्रमांक 12 में एक युवक के कोरोना पाज़िटिव पाए जाने के बाद जहां नगर में दहशत का वातावरण बन गया है वहीं प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाते हुए तत्काल कंटेनमेंट जोन घोषित कर SDM माला त्रिपाठी ने स्वयं अपनी उपस्थिति में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करते  हुए स्क्रीनिंग के साथ ही संक्रमित परिवार के दरवाजे पहुंचकर संक्रमित युवक व उसके परिजनों के कांटेक्ट में आए 18लोगो की कांटेक्ट लिस्ट तैयार की । 

सड़क हादसे में मैहर थाने एक सब इंस्पेक्टर की मौत दूसरा घायल, पढ़िए

उल्लेखनीय है कि संक्रमित युवक एवं उसकी मां की सैंपलिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में ‌‌ 12 अगस्त को की गई थी 15 अगस्त को जहां मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई वहीं पुत्र की रिपोर्ट पाज़िटिव आने से तत्काल ही प्रशासन अलर्ट हो गया और संबंधित युवक का पता लगाते हुए उसके घर पहुंच तत्काल ही नगर के लोगों को सतर्क करते हुए रात्रि 9:00 बजे युवक को 108 एंबुलेंस से कोविड सेंटर रीवा भेजा गया तथा सुबह होते ही जगन्नाथ किराना दुकान से लेकर मुन्नीलाल गुप्त के मकान तक घोषित कंटेनमेंट जोन को लोहे के तार की बाड़ी लगाकर सुरक्षित कर दिया गया ।

रीवा: कलेक्टर इलैयाराजा टी को ग्रामीणों ने दिया सड़क देखने का न्योता, पढ़िए पूरी खबर

स्वयं एसडीएम माला त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन तथा तहसीलदार अजय मिश्रा व नायब तहसीलदार सुजीत नागेश के मार्गदर्शन में पीडब्ल्यूडी के पन्नालाल शुक्ला द्वारा सूर्यकी किरणों के साथ ही कंटेनमेट जोन तैयार कर दिया। यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि कंटेनमेंट एरिया में रमेश सोनी, रामकृष्ण सोनी, रिंकू सोनी, एवं बद्री सोनी ये नगर के निहायत गरीब परिवार माने जाते हैं यहां तक कि उसी परिवार में एक असहाय युवक के पिछले 5 वर्षों से निराश्रित पेंशन भी बंद होने से समाज वह मोहल्ले के लोगों के सहयोग से उसका जीवन चल रहा है इन परिवारों के भरण पोषण एसडीएम से मोहल्ले वालों ने व्यवस्था कराने की मांग भी कंटेनमेंट स्थल पर की जिस पर श्रीमती त्रिपाठी ने एक दो दिन में व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया

जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी

मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात, 100 करोड़ में बनेगा दूसरा सैनिक स्कूल, पढ़िए

मध्यप्रदेश की युवती का कराया धर्म परिवर्तन, फिर किया 6 माह तक बलात्कार, जम्मू कश्मीर में पूरे घर वाले पीटते रहे, देखिए वीडियो…

[signoff]

Similar News