रीवा: कोर्ट और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की साजिश, संदेही तक पहुंची पुलिस, हो सकता है बड़ा खुलासा
रीवा में कोर्ट और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की वायरल चिट्ठी के संदेही तक पहुंची पुलिस.;
रीवा। कोर्ट और कलेक्ट्रेट को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मामले को लेकर जांच मे जुटी पुलिस इसकी तहत तक पहुचती नजर आ रही है। खबर है कि पुलिस इस पत्र मामले के मास्टर मांइड तक पहुच गई और उससे पूंछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेगी।
क्या था पत्र
दरअसल एक धमकी भरा पत्र वयारल हुआ था। जिसमें रीवा के कोर्ट और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इतना ही नही पत्र में शहर के कबाड़ व्यापारी को सिमी और नक्सलियों से संबंध बताया गया था। इस पत्र के वायरल होते ही पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में इस पत्र मामले की जांच में जुटी पुलिस ने संदेही को गिरफ्तार किया है।
खबर आ रही है कि पुलिस ने धमकी भरे पत्र मामले में जिसे पूंछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वह शहर के कपड़ा सिलाई करने वाले बड़े कारोबारी का पुत्र है। बहरहाल सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
रीवा धमकियों के साए में
ज्ञात हो कि इन दिनों रीवा जिला लगातार धमकियों के साए में है। एक पखवाड़े से बम नुमा लाल डिब्बा सिलसिलेबार मिलने के कारण जहां हर कोई दहशत में था तो वही पुलिस रात दिन एक करके अंततः आरोपियों तक पहुच कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस बम मामले में अभी राहत की सांस भी नही ली थी कि कोर्ट और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की चिट्रठी सामने आ जाने से पुलिस की नींद उड़ गई।
कबाड़ व्यापारी पंहुचा एसपी कार्यालय
कोर्ट और कलेक्ट्रेट को उड़ाने वाली वायरल चिट्रठी में मुस्ताक कबाड़ी का नाम लिखा हुआ था। जिसमें बताया गया था कि उसके संबंध सिमी और नक्सलियों से है। यह जानकारी लगने के बाद कबाड़ व्यापारी मुस्ताक एसपी कार्यालय पहुंचा ओर बताया कि उससे रंजिश रखने वालों की यह करतूत है और उसे फंसाने की साजिश रची गई है। उन्होने पुलिस से मामले की जांच कराए जाने और दोषी को सजा दिलाए जाने की मांग की है।