रीवा कलेक्टर के आदेश से हटा बालू और ईट का ठीहा, आए दिन हो रहे थे हादसे

बाईपास के नीचे तथा पुराने नेशनल हाईवे के किनारे संचालित बालू और ईट का ठीहा हटाने के लिए कलेक्टर प्रतिमा पाल ने आदेश दिया है।;

Update: 2023-05-15 11:03 GMT

Rewa Collector Pratibha Pal

रीवा (Rewa News): बाईपास के नीचे तथा पुराने नेशनल हाईवे के किनारे संचालित बालू और ईट का ठीहा हटाने के लिए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आदेश दिया है। कलेक्टर ने यह बड़ा निर्णय सड़क पर लगने वाले जाम और हो रहे हादसों को देख कर लिया है। ईट मंडी हटाए जाने से व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस को सहयोग मिलेगा। हाल के दिनों में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है।

भेजा गया ठीहा

कलेक्टर के आदेश के पश्चात प्रशासन की राजस्व टीम, पुलिस, नगर निगम का अमला, यातायात कर्मचारी, परिवहन विभाग तथा खनिज विभाग के कर्मचारी की मौजूदगी में कार्यवाही करते हुए रतहरा रिंग रोड से ईट और रेत के वाहनों को हटाकर ग्राम कोष्टा में स्थानांतरित कर दिया गया।

दिए गए कड़े निर्देश

संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान वाहनों को हटाया गया। साथ ही कड़े निर्देश दिए गए। ठीहा संचालकों को कहा गया है कि अगर दोबारा या फिर भविष्य में ईट तथा बालू के ट्रक अगर ओवर ब्रिज के नीचे खड़े या फिर पूर्व के स्थान पर खड़े मिलते हैं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पूर्व में किया गया असफल प्रयास

जानकारी के अनुसार ईट और बालू का ठीहा जो रतहरा में संचालित हो रहा था उसे हटाने के लिए कई बार प्रयास किए गए। लेकिन राजनैतिक संरक्षण की वजह से संभव नहीं हो सका। लेकिन इस बार कलेक्टर प्रतिभा पालने शहर की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के बाद ईट और रेत मंडी को हटाकर कोष्टा शिफ्ट कर दिया गया।

Tags:    

Similar News