रीवा कलेक्टर का एक्शन, लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने डभौरा में 35 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल निर्माण कार्य का अवलोकन किया।;
रीवा: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने डभौरा में 35 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को नियत समय सीमा दिसंबर 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण के आवंटित जमीन निर्माण एजेंसी को सीमांकन कर दें। आवंटित जमीन में अनुपयोगी पानी की टंकी को एक सप्ताह में हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
कलेक्टर ने डभौरा में उप तहसील व नगर परिषद भवन निर्माण के लिये आवंटित भूमि का निरीक्षण किया तथा भूमि उपलब्धता में लापरवाही बरतने वाले पटवारी हल्का डभौरा जेनेन्द्र दाहिया को निलंबित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी को एसडीएम द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर ने डभौरा में आवंटित भूमि में काबिज हितग्राहियों को आगामी 15 दिवस में पट्टे प्रदान करने के लिये निर्देशित किया ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम रामनिवास सिकरवार, सहित राजस्व एवं पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे।