सेमरिया रोड निर्माण को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का निर्देश, चौड़ीकरण के लिए...

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्माणाधीन रीवा-सेमरिया रोड का निरीक्षण किया।;

Update: 2024-02-22 14:07 GMT

रीवा: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्माणाधीन रीवा-सेमरिया रोड का निरीक्षण किया। रोड में करहिया मण्डी के समीप सीसी रोड बनाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित एलाइनमेंट के अनुसार सड़क का निर्माण किया जाएगा।

सड़क के किनारे अवैध रूप से किए गए सभी कच्चे और पक्के निर्माण हटाएं। सड़क निर्माण की सभी बाधाओं को तत्काल दूर करें। निर्माण कार्य से जुड़े हुए तथा प्रभावित पक्षों से संवाद कर निर्माण की कठिनाईयों को दूर करें। जिससे सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जा सके। कलेक्टर ने आमजनता को भी समझाइश देते हुए कहा कि सड़क आमजनता की सुविधा के लिए बनाई जा रही है। निर्धारित सड़क सीमा तक किए गए सभी निर्माण हटा लें।

कलेक्टर ने इसके बाद अमहिया में पावर हाउस तथा विद्युत मण्डल कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम तथा हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री को जर्जर भवन की स्थिति, आवासीय भवनों के आवंटन तथा नजूल भूमि के संबंध में वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।

Tags:    

Similar News