रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का एक्शन, अचानक किया इन जगहों का निरीक्षण...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने रीवा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।;

Update: 2024-04-11 17:24 GMT

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने रीवा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दीप ज्योति विद्यालय, शासकीय हाई स्कूल समान, कार्यालय कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल नेहरू नगर, एवं समुदायिक भवन नेहरू नगर में बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा मतदान केन्द्रों में विद्युत पीने का पानी, शौचालय सहित परिसर में मतदान दिवस पर छाया के लिए टेंट की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों में सही ढंग से रैम्प की व्यवस्था हो तथा जिन स्थानों में दो से अधिक मतदान केन्द्र हो वहां पानी के टैंकर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में निर्वाचन से संबंधित समस्त जानकारियों की लिखावट कराने की बात कही तथा निर्देश दिये कि आगामी दो दिन में सभी मतदान केन्द्रों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जायं। इस दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, मुख्य अभियंता शैलेन्द्र शुक्ला, तहसीलदार यतीश शुक्ला सहित नगर निगम अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 

----------------------------------

प्रचार रथ से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

रीवा 11 अप्रैल 2024. लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार रथ मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गत 21 मार्च से प्रचार रथ भ्रमण कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम द्वारा निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार प्रचार रथ 20 अप्रैल तक भ्रमण करेंगे। इनके द्वारा मतदान केन्द्रों तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में ऑडियो विजुअल माध्यम से आमजनता को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News