रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का एक्शन, 23 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 23 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं।;
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 23 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं। लोकसभा चुनाव के समय कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कार्यवाही की गई है। आदतन अपराधियों को बार-बार समझाइश के बावजूद इनके आचरण में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। इनके कृत्यों से जनमानस में आतंक एवं भय व्याप्त है। इनका स्वच्छंद रहना आमजनता के लिए हितकर नहीं है जिसके कारण कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
इन सभी आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमाओं सहित मऊगंज, सिंगरौली, सीधी तथा सतना जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद ही ये रीवा जिले की सीमाओं में प्रवेश कर सकेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने पिं्रस मिश्रा निवासी पिपरी थाना बैकुण्ठपुर, राहुल मिश्रा निवासी अमिरती वार्ड क्रमांक 19 थाना मनगवां, सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बांसा थाना गोविंदगढ़, आयुष पटेल उर्फ आशू उर्फ सारंश निवासी बासघाट थाना सिविल लाइन रीवा, अंकित दुबे निवासी शान्ती बिहार कालोनी पानी की टंकी थाना सिविल लाइन रीवा, अभिषेक तिवारी उर्फ छोटे निवासी ग्राम बक्छेरा टोला थाना सगरा, अनिमेष सिंह उर्फ अनिल निवासी कृष्णा नगर थाना बिछिया, आयुष द्विवेदी निवासी ग्राम बेलवा सुरसरी सिंह थाना सिरमौर, गोपाल जाटव निवासी मिश्रा मिष्ठान के पीछे घोघर थाना सिटी कोतवाली, मोहित उर्फ गोपी चिकवा निवासी चकान टोला थाना सिटी कोतवाली, रोहित उर्फ कमलेश साकेत निवासी ग्राम खम्हारी वार्ड क्रमांक एक थाना मनगवां, पिं्रस उर्फ गोलू मिश्रा निवासी बरौली ठकुरान थाना जवा, यादवेन्द्र उर्फ बब्बू मिश्रा निवासी घूमन थाना डभौरा, गौरव उर्फ मैक्सी पटेल निवासी सच्चा नगर मैदानी थाना चोरहटा, विजय कुशवाहा उर्फ रजोले निवासी नईबस्ती थाना चोरहटा, नीरज सोंधिया निवासी खुटेही थाना विश्वविद्यालय, सोम उर्फ रज्जन तिवारी निवासी बरौ थाना सेमरिया, हाल मुकाम ग्राम सोनरा थाना चोरहटा, बालेश सिंह निवासी बरहा थाना जनेह, धमेन्द्र उर्फ कृष्णा पाठक निवासी ग्राम पनवार थाना पनवार, महेश्वरी तिवारी निवासी मध्येपुर थाना चोरहटा, रामकृष्ण उर्फ कृष्णा यादव निवासी ग्राम रौसर थाना चोरहटा, श्रीनिवास गुप्ता उर्फ सिन्नू निवासी ग्राम चिल्ला वार्ड क्रमांक 13 थाना सोहागी तथा हरिओम गुप्ता उर्फ छोटे उर्फ कल्लू निवासी चिल्ला वार्ड क्रमांक 13 थाना सोहागी को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है।