रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अचानक 2 बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, जानिए फिर क्या हुआ?

जिले भर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं।;

facebook
Update: 2024-02-08 14:54 GMT
Rewa Collector Pratibha Pal

Rewa Collector Pratibha Pal

  • whatsapp icon

रीवा: जिले भर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दो परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। कलेक्टर ने सबसे पहले शासकीय मार्तण्ड विद्यालय क्रमांक दो के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया।

कक्षा 12वीं की अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र की परीक्षा में 501 विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र में शामिल थे। परीक्षा 14 कक्षों में संचालित पाई गई। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित केन्द्राध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। जिन शिक्षकों द्वारा स्टाफ रूम के बाक्स में मोबाइल फोन जमा कराए गए हैं उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं, पेयजल तथा शौचालय व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

कलेक्टर श्रीमती पाल ने इसके बाद निराला नगर सरस्वती स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस परीक्षा केन्द्र में 436 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल थे। परीक्षा कक्ष में तैनात कई वीक्षकों के पास परिचय पत्र न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि केन्द्राध्यक्ष बिना परिचय पत्र किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न दें।

परीक्षा कार्य में तैनात सभी कर्मचारी और शिक्षक अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें। कलेक्टर ने प्रश्नपत्र को स्ट्रांगरूम से परीक्षा कक्ष तक लेकर आने की प्रक्रिया के संबंध में भी केन्द्राध्यक्ष से जानकारी ली। निरीक्षण के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे उनके साथ रहे। 

Tags:    

Similar News