रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 7 आदतन अपराधियों की सूची की जारी, लिया बड़ा एक्शन, जाने BIG UPDATE
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 7 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं।;
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 7 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं। लोकसभा चुनाव के समय कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कार्यवाही की गई है। आदतन अपराधियों को बार-बार समझाइश के बावजूद इनके आचरण में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। इनके कृत्यों से जनमानस में आतंक एवं भय व्याप्त है। इनका स्वच्छंद रहना आमजनता के लिए हितकर नहीं है जिसके कारण कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। इन सभी आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमाओं सहित मऊगंज, सिंगरौली, सीधी तथा सतना जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद ही ये रीवा जिले की सीमाओं में प्रवेश कर सकेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने अवधराज उपाध्याय उर्फ अप्पी निवासी सोनरा थाना चोरहटा, रामसिया यादव निवासी डिहिया उर्फ नरसिंगपुर थाना गोविंदगढ, अमित तिवारी निवासी कोष्टा, विक्रम साहू उर्फ काली निवासी कृष्ण नगर थाना बिछिया, संजीव कोल निवासी बिड़वा थाना चोरहटा, बलराम उर्फ लकी सिंह निवासी गुढ़ वार्ड क्रमांक 12 तथा रामजी लोनिया निवासी दुआरी थाना गुढ़ को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है।
-----------------------------------
ईव्हीएम की कमीशनिंग आज से
रीवा: रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराने के लिए ईव्हीएम व्हीव्हीपैट मशीनें तैयार की जा रही हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि द्वितीय रेण्डमाइजेशन के बाद ईव्हीएम मशीनों का विधानसभावार तथा मतदान केन्द्रवार निर्धारण कर दिया गया है। इन मशीनों की बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाकर कमीशनिंग का कार्य 16 अप्रैल को प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा तथा 21 अप्रैल तक चलेगा। कमीशनिंग का कार्य 17 एवं 18 अप्रैल को नहीं होगा। यह कार्य शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में विधानसभावार बनाए गए कक्षों में किया जाएगा।
कमीशनिंग के बाद मशीनें मतदान केन्द्र के क्रमानुसार स्ट्रांग रूम में सुरक्षित भण्डारित की जाएंगी। सभी सहायक रिटर्निंग आफीसरों की निगरानी में कमीशनिंग का कार्य होगा। इस कार्य के लिए तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर आएं। बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा। कमीशनिंग किए जाने वाले हाल में मोबाइल फोन का ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कक्ष में जाने से पूर्व अपने मोबाइल फोन कक्ष के बाहर ही सुरक्षित रखवाएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों से भी कमीशनिंग के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।